दांतों को ब्रेसेस लगवाने की क्यों पड़ती है ज़रुरत, जाने क्या है कारण ?

Loading

डेंटल ब्रेसेस तार-आधारित एक उपकरण है, जिसके उपयोग से ऑर्थोडोन्टिस्ट भीड़-भाड़ वाले और ख़राब सरेंखित वाले दांत या फिर जबड़े को ठीक किया जाता है | जिन लोगों को डेंटल ब्रेसेस की आवश्यकता होती है, उन्हें यह शुरूआती किशोरीअवस्था में ही मिल जाता है | हालांकि वयस्कों को भी ब्रेसेस पहने से काफी फायदे प्राप्त हो सकते है | डेंटल ब्रेसेस का मुख्य काम एक उत्कृष्ट काटने और मनभावन मुस्कान को प्रदान करने के लिए दांतों को ठीक से सरेंखित करना होता है | 

डेंटल ब्रेसेस के ज़रिये दांतों के आकार से जुडी कई तरह समस्याओ को इलाज किया जाता है, जैसे की टेढ़े-मेढे, गैप वाला या फिर भीड़-भाड़ वाले दांत आदि शामिल है | जब आप ब्रेसेस पहनते है तो इससे सामूहिक मौखिक स्वच्छता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है | प्लाक और टार्टर आपके ब्रेसेस के आस-पास जमा होने लग जाते है, जिससे कैविटी और सूजन जैसे समस्या हो सकती है | इसलिए मुलायम ब्रिस्ल वाले टूथब्रश और फ्लोरोइड टूथपेस्ट का उपयोग करके दिन में कम से कम दो बार ब्रश ज़रूर करें | आइये जानते है ब्रेसेस कैसे काम करता है :-    

डेंटल ब्रेसेस कैसे काम करता है ?      

डेंटल ब्रेसेस धीरे-धीरे आपके दांतों को समय के साथ उचित स्थिति में लाने के लिए हलके-हलके लगातार दबाव का उपयोग करता रहता है | हालांकि इसकी प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है की आपकी किस प्रकार के ब्रेसेस को लगाने के लिए चुनते है, क्योंकि डेंटल ब्रेसेस कई प्रकार के होते है | 

डेंटल ब्रेसेस कितने प्रकार के होते है ?  

डेंटल ब्रेसेस कई अलग-अलग प्रकार होते है | लेकिन आपके दांतों में किस प्रकार का डेंटल ब्रेसेस का उपयोग करना है, वह कुछ कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपके दांतों की स्थिति, समस्या का प्रकार स्थिति की गंभीरता और आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताएं शामिल है | 

  • धातु ब्रेसेस :- जब भी आप ब्रेसेस के बारे में सोचते है तो आपका दिमाग पारंपरिक मेटल ब्रेसेस की कल्पना करने लग जाता है | मेटल ब्रेसेस स्टेनलेस स्टील बैंड, ब्रैकेट और तारों का उपयोग करता है, जो धीरे-धीरे दांतों पर दबाव डालकर ठीक से सरेंखित करने का कार्य करता है | 
  • सिरेमिक ब्रेसेस :- सिरेमिक ब्रेसेस को क्लियर ब्रेसेस के नाम से भी जाना जाता है और यह बिलकुल मेटल ब्रेसेस की तरह काम करता है | सिरेमिक ब्रेसेस और मेटल ब्रेसेस के बीच केवल ब्रैकेट, तार और लीगेटर्स के रंगों का अंतर होता है | सिरेमिक ब्रेसेस के लीगेटर्स दांतों के रंग की तरह होते है, इसलिये वह आपकी मुस्कान के साथ घुलमिल जाता है | 
  • लिंगुअल ब्रेसेस :- लिंगुअल ब्रेसेस पारंपरिक मेटल ब्रेसेस की तरह ही दिखते है, लेकिन यह दांतों के आगे के बजाए, पीछे की सतह पर लगाए जाते है | ज्यादातर लोग लिंगुअल ब्रेसेस का चुनाव करना पसंद करते है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि किसी दूसरे व्यक्ति को इस बात का पता चले की उन्होंने अपने दांतों में ब्रेसेस को लगाया है | 
  • स्व-लिंगटिंग ब्रेसेस :- वैसे तो सेल्फ-लिंगटिंग ब्रेसेस मेटल ब्रेसेस की तरह ही दिखते है, लेकिन इसमें लिंगेटर्स के बजाए, सेल्फ-लिंगटिंग ब्रेसेस आर्चवायर को जगह पर रखने के लिए एक सहज सिस्टम का उपयोग करते है |         

डेंटल ब्रेसेस को लगाने के लिए कौन-सा उम्र सर्वोत्तम होता है ? 

एक ऑर्थोडोन्टिस्ट के लिए कभी भी आपकी उम्र ज़्यादा नहीं होती | ऐसा माना जाता है की डेंटल ब्रेसेस को लगवाने के लिए सही उम्र 9 से 14 वर्ष की होती है, इस उम्र में जबड़े और चेहरे की त्वचा काफी लचीले होते है, क्योंकि यह अभी भी विकसित हो रहे होते है | वयस्क में भी डेंटल ब्रेसेस उतने ही प्रभावी होते है, लेकिन वांछित परिणाम को प्राप्त करने के लिए अधिक समय लग सकता है |        

डेंटल ब्रेसेस को लगवाने के जोखिम और लाभ 

डेंटल ब्रेसेस को लगवाने का एक सीधा और स्पष्ट लाभ है, आपकी अधिक सुंदर मुस्कान, इसके अलावा :- 

  • आपके दांतों को साफ़ करने के लिए आसान बनाता है |
  • दांतों में सड़न और मसूड़ों से जुडी बीमारी को रोकने में मदद करता है | 
  • टेम्पोरोमैंडिबुलर जोड़ के विकारो को ठीक करने में मदद करता है | 
  • चबाने और बोलने जैसे उचित कार्य को पुनः बहाल करने में मदद करता है | 

अगर अब बात करें इससे होने वाले जोखिम कारकों की तो ब्रेसेस को लगवाने के बाद कुछ हलके और अपेक्षित दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, जिनमें शामिल है :- 

  • जब पहले दिन दंत चिकित्सक आपके दांतों में ब्रेसेस को कसता है तो इसे थोड़ी अस्थायी असुविधा का अनुभव हो सकता है | 
  • आपके जीभ, होंठ और गालों पर जलन हो सकती है | 
  • जबड़े में दर्द रहता है | 
  • खाने में कठिनाई होती है | 

लेकिन अधिकतर दुष्प्रभावों से आप आसानी से दर्द निवारक दवाओं के प्रबंधित कर सकते है | 

यदि आपके दांतों का आकर भी टेड़ा-मेढ़ा है और आप इससे ठीक से सरेंखित करवाना चाहते है तो इसमें एसचए डेंटल क्लिनिक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल पंजाब के बेहतरीन ओरल एंड मैक्सोलोफेशल सर्जन में से एक है, जो पिछले 13 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एसचए डेंटल क्लिनिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आपकी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके आलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सीधा संस्था से चयन कर सकते है |

    SHA Clinics: We're here to transform your smile. Experience exceptional dental services that prioritize your well-being. Discover the SHA Clinics difference today.

    Copyright © 2023 Sha Dental Clinics
    Scroll to Top

    Enter Your Phone Number To Get A Callback