जाने दांतों को निकलवाने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है बेहद ज़रूरी ?

जाने दांतों को निकलवाने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है बेहद ज़रूरी ? 

एसएचए डेंटल क्लिनिक की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि कई मामले ऐसे होते है जिसमे व्यक्ति अपने दांतों का ख्याल बिलकुल भी नहीं रखते है, जिसके चलते उन्हें दांतों से जुडी कई तरह के समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जिनमे से एक है दांतों में सड़न जैसी समस्या का उत्पन्न होना | दांतों में आये सड़न के कारण दांतों का निकलना अनिवार्य हो जाता है | लेकिन दांतों को निकालने के बाद इससे जुड़ी कुछ युक्तियाँ होती है, उनका अनुसरण करना बेहद महत्वपूर्ण होता है और साथ ही कुछ बातो का ध्यान रखें भी बेहद ज़रूरी होता है, ताकि दांतों में किसी भी तरह का इन्फेक्शन न हो सके और मौखिक स्वास्थ्य की स्वच्छता बरकरार रहे | आइये जानते है ऐसी ही कुछ युक्तियों के बारे में :- 

  • यदि आपके दांतों में डॉक्टर ने एन्थेसिआ दिया है तो कोशिश करें दांत के आस पास वाले क्षेत्र में अपने लिप्स को दांतों से बिलकुल भी न काटे | 
  • यदि आपके मुँह में किसी प्रकार की पट्टी रखी हुई है, तो उससे मुँह से दबा कर रखें | 
  • अगर आपको ऐसा अनुभव हो रहा है कि दांत निकालने वाले क्षेत्र से खून अधिक निकल रहा है तो बिना देरी के डॉक्टर के पास जाएं और इस समस्या की अच्छे से जाँच-पड़ताल करवाएं | 
  • जिस दिन अपने दांतों को निकलवाया होता है उस पूरे दिन आपने अपना खानपान ठंडा ही रखना होता है |  
  • अगर आपने कुछ भी पीना है जैसे की पानी, जूस आदि तोह स्ट्रॉ का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है | 
  • इस दौराण इस बात का ज़रूर ध्यान रखना है की धूम्रपान और शराब जैसे नशीली पदाथिओं का सेवन बिलकुल न करें | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एसएचए डेंटल क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

यदि आप दांतों से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या से गुजर रहे है तो इलाज के लिए आज ही एसएचए डेंटल क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपनी अप्पोइन्मनेट की बुकिंग करवा सकते है |   

    Contact Us

    Copyright © 2023 Sha Dental Clinics

    Scroll to Top