दुनियाभर में मौखिक कैंसर एक गंभीर और बढ़ती चिंता का विषय बन गया है | लेकिन इस कैंसर का समय पर पता लगने से, उपचार के परिणाम में काफी सुधार हो सकता है, इसलिए इसके संभावित शुरूआती संकेतों और लक्षणों के प्रति जागरूक होना बेहद महतवपूर्ण होता है | मौखिक कैंसर गले के ऊतकों में विकसित होने वाले घातक बीमारियों को उल्लेखनीय करता है | यह कैंसर एक व्यापक श्रेणी से संबंधित होता है, जिसे सिर और गर्दन का कैंसर भी कहा जाता है | मौखिक कैंसर से प्रभावित होने वाले मुख्य हिस्सों में पीड़ित मरीज़ के होंठ, जीभ, गाल, मुंह का ताल, कठोर और मुलायम तालु के साथ-साथ साइनस और ग्रसनी भी शामिल होते है |
मौखिक कैंसर के शीघ्र से पता करना क्यों होता है इतना महत्वपूर्ण ?
मौखिक कैंसर का समय से पता लगाने से सफल उपचार की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है और शरीर के कई हिस्सों में बीमारी के प्रसार को रोकने में मिल जाती है | इसलिए कैंसर के बढ़ने से पहले इसके शुरूआती संकेतों और लक्षणों का डेंटिस्ट के पास जाकर नियमित रूप से जांच और स्व-परिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते है | आइये जानते है मौखिक कैंसर से जुड़े कुछ शुरूआती संकेत और लक्षणों के बारे में :-
मौहिक कैंसर से जुड़े कुछ प्रारंभिक संकेत और लक्षण
अपने मौखिक और गले में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहना, आपके जीवन के लिए एक जीवन-रक्षक हो सकता है | यहाँ निम्नलिखित कुछ शुरूआती संकेत और लक्षण के बारे में वर्णन किया हुआ है :-
- मुंह में लगातार छाले का होना :- मौखिक कैंसर के सबसे आम शुरुआती लक्षणों में से एक है, लगातार मुंह में घाव और छाले का होना, जो दो सप्ताह के अंदर ठीक नहीं होता है | यह छाले होंठ, मसूड़ों, जीभ या फिर मुँह की परत में दिखाई दे सकते है और इनसे आसानी से खून भी बह सकता है |
- मुंह में गांठ या फिर सूजन का होना :- मुंह, गर्दन और जबड़ों में बिना किसी वजह के गांठे या फिर सूजन होने से, यह कैंसर होने के संभावित संकेत हो सकते है | इसके शुरूआती वृद्धि में यह दर्द से रहित हो सकता है, लेकिन समय के साथ-साथ बढ़ने से यह दर्दनाक भी हो सकते है |
- लाल या फिर सफ़ेद धब्बों का दिखाई देना :- यदि आपको मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या फिर मुंह की परत में लाल और सफेट रंग के धब्बे दिखाई दे रहे है तो बेहतर यही है की इसके लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डेंटिस्ट के पास जाएं और इस स्थिति की जाँच करवाएं, क्योंकि यह कैंसर के घाव होने के लक्षण हो सकते है |
- दर्द और सुन्न होना :- मुंह, होंठ या फिर जीभ में बिना किसी कारण के दर्द या फिर कोमलता महसूस होना, मौखिक कैंसर के लक्षण हो सकते है | इसके अलावा, इन क्षेत्रों में होने वाले सुन्नता को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ न करें |
- खाना को चबाने और निगलने में कठिनाई होना :- यदि आपको खाना को चबाने और निगलने या फिर जबड़े और जीभ को हिलने में काफी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है तो यह मौखिक कैंसर से जुड़े लक्षण हो सकते है | इस लक्षणों से आपको ऐसा महसूस हो सकता है की आपके गले में कुछ फंसा हुआ है |
इसके अलावा ऐसे और भी लक्षण होते है, जैसे की आवाज़ में परिवर्तन आना, बिना किसी कारण के वजन का कम होना या फिर बिना किसी कारण के अधिक रक्तस्राव होना आदि शामिल है, जो मौखिक कैंसर से जुड़े कुछ शुरूआती संकेत और लक्षणों की तरफ इशारा करते है | इसलिए इन स्थितियों में लापवाही बिलकुल न दिखाएं और लक्षणों का पता लगते ही तुरत डेंटिस्ट के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द इससे होने वाले जोखिम कारक को कम करने में मदद मिल सके, क्योंकि स्थिति गंभीर होने पर यह आगे जाकर बहुत बड़ी बीमारी का कारण भी बन सकते है |
यदि आप भी ऐसे ही परिस्थिति से गुजर रहे है तो इलाज में एसएचए डेंटल क्लिनिक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ओरल और मैक्सिलोफसिस्ल सर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 13 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का स्थायी रूप से इलाज कर रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एसएचए डेंटल क्लिनिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |