टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन क्या है और इसमें कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है ?

टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन क्या है और इसमें कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है ? 

Loading

टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन क्या है और इसमें कौन-कौन सी प्रक्रियाएं शामिल होती है ? 

एसएचए डेंटल क्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके इस्तेमाल से क्षतिग्रस्त हुए दांतों की मरम्मत के लिए उपयोग किये जाने वाला समग्र राल होता है |   

आसान भाषा में बात करें तो जब भी आप अपने दांत गुहा के उपचार के लिए डेंटिस्ट के पास जाते है, उपचार के प्रक्रिया के दौरान डेंटिस्ट आपके दांत के शय हिस्से को निकाल देता है और खाली पड़े हिस्से को पुनर्स्थापित राल के साथ भर देता है |

दरअसल टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन का उपयोग टूटे हुए और खोखले दांतों के निवारण के लिए किया जाता है, जो दांत-पीसने, नाखून चबाने और  चोट लगने से क्षतिग्रस्त हो जाते है | 

अगर बात करें की टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन के क्या लाभ है तो इस तकनीक का उपयोग सिर्फ सुंदर दिखने के उद्देश्य से नहीं किया जाता, इससे बल्कि कई तरह विशेष लाभ भी प्राप्त होते है जैसे की सभी टूटे हुए दांतों की रेस्ट्रोरेशन करता है, दांत के काटने की क्षमता को बढ़ाता है, दांत की स्वास्थ्य को बरकरार रखता है, आपकी मुस्कान में सुधर लेकर आता है, दांतों की संवेदनशील के साथ-साथ इससे गिरने से बचाने में भी मदद करता है | 

यदि आप भी ऐसी ही परिस्थिति से गुज़र रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एसएचए डेंटल क्लीनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर डॉक्टर ज्योति मित्तल डेनस्ट्री में स्पेशलिस्ट है, जो टॉप-नॉच डेंटल रेस्टोरेशन का उपयोग से आपके दांतों में फीलिंग से लेकर मुकुट और पुल्ल तक कवर कर सकती है | इस संस्था के सभी विशेषज्ञ टीम दांतों के परफेक्ट फिट के लिए और नेचुरल लुक के उन्नत तकनीकों का उपयोग करती है | इसलिए आज ही एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी पर आपको वीडियो प्रपात हो जाएगी |           

    SHA Clinics: We're here to transform your smile. Experience exceptional dental services that prioritize your well-being. Discover the SHA Clinics difference today.

    Copyright © 2023 Sha Dental Clinics
    Scroll to Top

    Enter Your Phone Number To Get A Callback