Dentist clinic

दांतों के दर्द से बच्चों को राहत दिलाने के लिए बस ये 6 घरेलू उपचारों को अपनाएं, जल्द असर दिखेगा

Loading

आम तोर पर दांत का दर्द चाहे हल्का हो या गंभीर, एक भयानक समस्या होती है। अगर आपकी अच्छी मौखिक स्वच्छता आदतों के बावजूद भी दांतों का दर्द आपको या इससे भी ज्यादा आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। और आपको बता दें की बच्चों के के दांतों में कैविटीज की समस्या बड़ों की तुलना में थोड़ी ज्यादा पाई जाती है, क्योकि बच्चे अपनी ओरल हेल्थ पर उतना अच्छे ध्यान नहीं दें पाते हैं। आज के समय में छोटी से छोटी उम्र के बच्चों में कैंडिज, आइसक्रीम, बिस्किट और मीठी चीजों का सेवन इतना ज्यादा बढ़ गया है, की इसकी वजह से उनके दाँतों में दर्द होना एक सामान्य सी बात हो गयी है। लेकिन कई बार यह समस्या बच्चों को इतना परेशान कर देता है की वह दांतों के दर्द की वजह से खाने-पीने में बहुत दिक्कत को महसूस करते हैं, और वह काफी चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। जब किसी के भी दांत में दर्द होता है, तो यह बहुत ही पीड़ादायक और असहनीय हो सकता है और इस दर्द से जल्द से जल्द राहत पाना चाहते हैं। ऐसे में आप डेंटिस्ट के पास अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं। वह कुछ उपायों को कर सकते हैं जिसके करने से दांतों का दर्द कम होने के साथ कैविटी की समस्या को भी आराम मिल सकता है। बच्चों के दांतों के दर्द को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिससे आप अपने बच्चों को दांतों के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं।  दांत के दर्द से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार  लहसुन आम तौर पर घरों लहसुन का उपयोग बच्चों को दांत के दर्द से राहत देने के लिए भी किया जा सकता है। लहसुन में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की दातों के दर्द से राहत के साथ साथ हानिकारक बैक्टीरिया को भी कम करने में मदद करते हैं। लहसुन को दर्द निवारक दवा के र्रोप में भी जाना जाता है। लहसुन का उपयोग 1 से 2 लहसुन का पेस्ट बनाएं और फिर उसको बच्चों के दांतों में 5 मिनट तक रखें।  ठंडा सेक बच्चों के दांतों का दर्द इतना हल्का होता है की वह एक ठन्डे सेक से भी ठीक हो जाता है। जैसे किसी भी बच्चे के दांतों में दर्द होता है तो वह अपने बैग में थोड़ी बर्फ या तौलिये में लिपटी हुई कोई जमी हुई चीज दर्द को कम करने में मदद कर सकती है। ये मसूड़ों में हुई सूजन को भी कम करने में मदद करता है। इस को सूजन वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक रखने पर सूजन से होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।  नमक के पानी का उपयोग अक्सर ये घरेलू उपाय जो सभी को करना चाहिए, नमक के पानी से गरारे बच्चों के दांत के दर्द को दूर करने के लिए कराये जा सकते हैं। नमक के पानी के उपयोग से कैविटीज कम होती है, और बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं। इसका उपयोग सिर्फ 1 गिलास गुनगुने पानी में 1/2 चम्मच नमक को मिलाएं और बच्चों को इसको अपने मुँह के चारों तरफ घूमाने के लिए बोलें। ऐसा करने से संक्रमण और जलन से छुटकारा मिलता है।  पुदीना का पत्ता पुदीने को प्राकृतिक दर्द निवारक भी कहा जाता है, जो कई तरह की बीमारियों को दूर करता है। यह बच्चों के दांतों के दर्द को कम करने के लिए पुदीना का पत्ता एक अच्छा विकल्प है, जो दांतों के दर्द के साथ-साथ सांसों से जुड़ी दुर्गंध को भी कम करने में मदद करता है। पुदीने का उपयोग बच्चों के दांत में 1 से 2 पत्तों को रखें दें, ऐसा करने पर दांतों को दर्द से जल्द राहत मिलती है।  लौंग का तेल लौंग के तेल के उपयोग से दांतों के दर्द से राहत मिलती है। और लौंग का तेल लौंग के पत्तों से निकाला जाता है। इसको बहुमुखी घरेलू उपचार और समग्र दवा भी कहा जाता है। इसका उपयोग आप पानी में कुछ बूँदें डालकर मुँह से इसका कुल्ला कर सकते हैं, या फिर रुई की मदद से कुछ बूँदें लगाकर समस्या वाले दाँत पर लगा सकते हैं। इससे दांतों को दर्द से राहत मिलेगी।  एलोवेरा जेल से मसाज करें एलोवेरा का उपयोग बच्चों के दांतों पर एलोवेरा जेल लगाकर अपने हल्के हाथ से उसकी मसाज करें ताकि उसके दांत के दर्द से राहत मिल सके। हालांकि एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो मुँह के बैक्टीरिया को कम करके दांतों के दर्द से राहत दिलाता है।  निष्कर्ष: आज के समय में सभी बच्चों का खान- पान बदल गया है, जिसकी वजह से उनके दांतों में बहुत ज्यादा दर्द होने कि सम्भावना बढ़ गयी है। और दातों की समस्या बड़ों से लेकर छोटों तक सभी लोगों में देखी जा रही है। और इसका कारण वजह, उनका ज्यादा कैंडी, आइसक्रीम, बिस्कुट और मीठी चीजों और फ़ास्ट फूड का सेवन करना है, इसकी वजह से उनके दांतों में कैविटीज़ और दातों में दर्द पाया जाता है। इसको लहसुन के पेस्ट से, लौंग का तेल, एलोवेरा जेल से मसाज और ठंडे सेक से दर्द को दूर किया जा सकता है अगर इसके उपयोग के बाद भी आपके बच्चे को दांत में दर्द है और आप इसका इलाज ढूंढ रहे हैं तो आप आज ही शाह डेंटल क्लिनिक पर जाकर आप अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं, और इसके विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दांतों के दर्द से बच्चों को राहत दिलाने के लिए बस ये 6 घरेलू उपचारों को अपनाएं, जल्द असर दिखेगा Read More »

Understand Why Dental Care Is Important

Loading

Understand Why Dental Care Is Important Teeth and Dental Hygienists When people think of a healthy lifestyle, they often focus on diet, exercise and sleep. However, one important part is always forgotten–dental care. It is crucial to understand how good oral care can make a big difference, not just for your smile but for your overall health. Dental hygienists play an important role in keeping your teeth clean and healthy. Why Dental Care Matters Your mouth is the gateway to your body. What happens in your mouth can affect the rest of you. Poor dental care can lead to problems like gum diseases, tooth loss and even conditions like heart disease and diabetes. That’s why brushing isn’t just about keeping your teeth white–they’re about keeping your body healthy, too. Brushing and flossing remove food and plaque, which prevents Tooth Decay. This stops cavities from forming in your teeth. Regular brushing removes bad breath, which causes bacteria. A little daily effort goes a long way and protects your whole body. If your tooth is missing due to some problems, then dental implants are done to replace missing teeth. Healthy gums keep your teeth in place. Cleaning your mouth helps avoid swollen, bleeding gums as well. Many other diseases can also be prevented by cleaning your mouth properly. Good dental health care keeps your teeth strong and gums healthy. Poor oral health is linked to heart disease, diabetes and infections. A healthy mouth supports a healthy body. Clean teeths boost up your confidence. It also improves your self-esteem in social and work life. What you eat affects your teeth. Sugary snacks and drinks increase bacteria that cause cavities. Try to limit them. And drink plenty of water instead. Chewing sugar-free gum can help clean your mouth after meals. Also, avoid habits like smoking or chewing tobacco, which can stain teeth. Regular Checkups Are Key  Visiting the dentist every six months helps catch problems early. Regular dental checkups help keep your mouth healthy and prevent bigger problems. Advantages of regular checkups Right Technique of Brushing And Flossing For the Best Treatment Visit, Sha Clinic Your smile deserves the best care. From routine checkups to advanced treatments, we provide gentle, personalised dental care for all ages. We have the best dental clinic to meet all your requirements. Our experienced team ensures a comfortable experience using modern tools and techniques.You must be wondering ‘who is the best dentist near me’, you can Contact Sha Dental Clinic Today for a better experience.

Understand Why Dental Care Is Important Read More »

Why Full Mouth Rehabilitation Is Essential for Optimal Oral Health

Top Reasons Why You Should Aim For Full Mouth Rehabilitation

Loading

What is Full Mouth Rehabilitation? The treatment plan includes the restoration of the whole mouth, considering factors such as health, functioning, and appearance, which is called full mouth rehabilitation. This process is highly beneficial for people with missing teeth, severe disintegration and eating problems.  How is the process beneficial for older patients? This process is highly recommended for older patients because many of them experience tooth agenesis, chewing complications and speech delivery. Not only this, there are also some older patients who face issues such as jaw detection with destroyed jaw bones. There are many advanced treatments available to overcome these challenges. Let’s review some of them.  Dentures Dentures further come in two categories – full denture and partial denture. Partial dentures are recommended for people who have missing a few teeth, whereas full dentures are designed to give people a peaceful life. Most older patients need to get a full denture as they age and lose all their teeth, including the upper, bottom, and back. Dentures are fruitful for elderly people, giving them a restoration of chewing, which helps them communicate easily and properly. They are easy to maintain, and people get used to it over time. They are affordable also. Another benefit of considering them is they can be removed when needed, and in order to keep them away from damage and repair, they need a little cleaning regularly, which also avoids bad breath. They should be cleaned with a brush to ensure no food particles or plaque are left behind. Help your elderly parents get back the natural smile in dentistry.  Endosseous implants Implants are a permanent solution whether you have lost all teeth or a few of them. These provide a more natural look and last for a long time if taken care of properly. They are a great pick for seniors because they don’t have to avoid any food, and they can get back to normal eating and chewing habits. They feel natural as creating a stable foundation. They don’t shift or move while eating or speaking, ensuring relief and comfort. There is no need to take off dental implants as they are fixed and permanent and can be maintained by brushing and flossing twice daily. In order to maintain longevity, they require proper hygiene.  Dental caps Dental caps or crowns are customised caps that are used to restore the shape of broken and damaged teeth. This minimises the need for extractions, strengthening weak teeth. The solution lasts for a long time, conceivably 15- 20 years. They can be needed for the protection of decayed teeth. Dental crowns come in several materials, such as gold, palladium, nickel, chromium and stainless steel. Choosing the right material depends on various factors, such as the location of teeth and the need for durability, because some of the materials are recommended for temporary crowns. Dental caps are not only designed for mouth restoration but also work as a protection for those who have experienced root canals, functioning as a protective cap to prevent further complications.  Get your natural smile back with Sha Dental Clinics.If you plan to restore your teeth, whether a full mouth rehabilitation or need a repair for just a few of them. We offer all dental treatments, including endodontics treatment and invisible teeth braces, so that you can gain confidence when smiling and speaking. Our focus is on the comfort of all the patients by using the right materials and assessing their needs. Contact Sha Dental Clinics to begin your journey today!

Top Reasons Why You Should Aim For Full Mouth Rehabilitation Read More »

From Crooked To Confident: Clear Aligners That Work For You

Loading

From Crooked To Confident: Clear Aligners That Work For You Your smile is considered one of the most precious assets–it is the reflection of how to meet and greet the world, showcase confidence, and leave an unforgettable impression. If misaligned teeth are affecting your self-esteem and lifestyle from showcasing your perfect, visually appealing smile, it is high time to opt for advanced treatment solutions that are both practical and seamless. At Sha Dental Clinics, we are well-known for our time-tested treatments that assist you in retrieving a perfectly aligned smile and help your teeth aligners stay ahead of the streets.  The era of cumbersome metal braces for addressing your crooked teeth is long gone. With the evolution of transparent, chic aligners, the journey to an aligned, bright smile has become even more accessible and effective. In this guide, we will discuss how these exceptional teeth aligners function and why they are the transformative solution for anyone pursuing orthodontic treatment.  Improve your smile with clear aligners Clear aligners are a groundbreaking orthodontic solution developed to precisely and gradually move teeth into accurate positions. These customised, clear trays are designed to fit effortlessly over your teeth and are replaced every other week to accommodate better results.  The procedure begins with an in-depth consultation and a detailed 3D scan of your teeth, which is integrated to craft individualised treatment plans. Throughout a couple of months, aligners showcase their magic, treating alignment concerns such as overcrowding, gaps, overbites, and underbites–all without the requirement of old-age bulky braces.  Aligners provide a sleek and comfortable approach to orthodontics, guaranteeing that your pathway to an adorning smile is both accessible and well-guarded.  Top reasons to select teeth aligners over traditional braces Below are five considerable reasons proving why modernised aligners are the cherished choice for today’s orthodontic treatments: In contrast to conventional braces, clear aligners are nearly visible. This makes them perfect for young adults and teenagers who desire to align their teeth without drawing people’s attention. You can confidently showcase your appealing smile, speak, and conversate without panicking about visible brackets or wires.  Teeth aligners are made of smooth, BPA-free plastic. They alleviate the pain, specifically accompanied by metal braces. There are no sharp wires or brackets to annoy your cheeks and gums, making aligners a game-changer alternative.  Aligners can easily be removed during meals, drinking, brushing, and flossing. This clearly means no stringent dietary restrictions and a manageable routine for maintaining oral hygiene. Place them back in after you are done with your meals or cleaning.  With advanced aligners, you do not require frequent adjustments like with metal-based braces. Rather, getting several sets of aligners in advance leads to fewer visits to your dentist, making it a convenient solution for those with demanding schedules.  Clear aligners are incredibly useful in addressing a range of orthodontic problems, and in several cases, they offer remarkable outcomes promptly compared to conventional braces. Majorly relying on your case and preferences, treatment can be completed in as little as six months to two years.  A perfect smile with Sha Dental Clinics Opting for teeth aligners over ancient, bulky metal braces is deeply connected with convenience and aesthetics. With their distinctive, smooth, clear design and rewarding outcomes, aligners have transformed the way we offer orthodontic care. At Sha Dental Clinics, we are highly dedicated to offering impeccable outcomes customised to align with your preferences.  Furthermore, we firmly believe every patient deserves a straight, appealing, confident smile. Our certified and highly experienced team is passionate about delivering professional care, guaranteeing your aligner journey is seamless and positive. Incorporating advanced technology, we offer altered treatment plans that resolve your complicated dental issues and provide favourable results. Reserve your appointment today and allow us to navigate you to the dazzling, straight smile. Embrace your desirable smile today! Schedule your consultation with Sha Dental Clinics now and immerse yourself towards a more confident, straighter smile.

From Crooked To Confident: Clear Aligners That Work For You Read More »

Say Bye-Bye to Poor Oral Health with Sha Dental Clinics

Say Bye-Bye to Poor Oral Health with Sha Dental Clinics

Loading

There is nothing more heartbreaking than facing poor oral health. It is seen that people overlook their oral hygiene and end up facing major teeth issues. But with the right guidance of a qualified dentist in Ludhiana, your oral health can be maintained. Sha Dental Clinics offers the best and safest dental services to their clients. We ensure that you have a clean and happy smile and good oral health.  At Sha Dental Clinics, we understand that dental processes can be daunting, painful, scary, and even expensive. To offer you the best dental experience, we take care of every aspect. With the latest and modern technology, we strive to offer you smooth and painless dental treatments. Also, we provide our dental treatments at competitive prices while maintaining a comfortable and relaxed environment for all.  Our team of dentists and surgeons are exceptional at what they do. They hold years of experience and perform every dental surgery with utmost precision and safety. With us, you can go for stress-free tooth implants, root canals, crowns and bridges, tooth whitening, wisdom tooth extraction, maxillofacial surgery, dental restorations, and oral surgery.  Opting for Sha Dental Clinics will offer you compassionate care and personalised treatment. However, you can get in touch with our skilled and expert surgeons for face-to-face consultation. They will offer you thorough guidance, get to know your dental health and issues and offer suitable dental treatment and surgery.  From the consultation sessions, serious surgery and treatment, to post dental treatment care, our team of dentists in Ludhiana looks after you. Also, we ensure that your trust gets built with us for your oral health. With Sha Dental Clinics, you can finally say bye-bye to poor oral health and say a big yes to healthy teeth!

Say Bye-Bye to Poor Oral Health with Sha Dental Clinics Read More »

दांतों से जुडी समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों ने बताया कैसे डॉक्टर ज्योति मित्तल के इलाज से उन्हें मिला उनकी समस्यों से छुटकारा 

दांतों से जुडी समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों ने बताया कैसे डॉक्टर ज्योति मित्तल के इलाज से उन्हें मिला उनकी समस्यों से छुटकारा 

Loading

एसएचए डेंटल क्लीनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से डॉक्टर ज्योति मित्तल से मिले सफलतापूर्वक इलाज के बारे में बताते हुए उनके मरीज़ ने यह कहा की उन्होंने कई स्थानों से पहला भी इलाज करवाया, लेकिन जिस प्रकार से डॉक्टर ज्योति मित्तल ने उनका इलाज किया, वह और कोई भी उन्हें हॉस्पिटल प्रदान नहीं कर पाया है | डॉक्टर ज्योति मित्तल न केवल उनकी परेशानी को समझती है बल्कि उनकी समस्या का सटीक और स्थायी रूप से उनका इलाज भी करती है |  एसएचए डेंटल की एक और खासियत यह भी है की इस संस्था का पूरा स्टाफ काफी मददगार है, जो विनम्रता से हर मरीज़ की सहायता करता है | कई मरीज़ों का तो यह तक कहना है की वह काफी समय से अपना इलाज एसएचए डेंटल क्लीनिक से करवा रहे है और नतीजा हर बार उन्हें अच्छा प्राप्त हुआ है | उनकी सलाह यही है की यदि कोई भी व्यक्ति दांतों से जुडी किसी भी प्रकार क समस्या से गुजर रहा है तो वह अपना इलाज एसएचए डेंटल क्लीनिक से ही करवाएं |    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |  यदि आप में से कोई भी व्यक्ति दांतों से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या से पीड़ित है इलाज करवाना चाहता है तो इसमें एसएचए डेंटल क्लीनिक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था की सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ओरल और मैक्सिलोफासिअल सर्जन में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 13 सालों से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर उन्हें समस्या से छुटकारा दिला रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |   

दांतों से जुडी समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों ने बताया कैसे डॉक्टर ज्योति मित्तल के इलाज से उन्हें मिला उनकी समस्यों से छुटकारा  Read More »

अपने बच्चे को डेंटिस्ट के पास लेकर जाने से पहले किन-किन बातों का पता होना बेहद ज़रूरी होता है ?

अपने बच्चे को डेंटिस्ट के पास लेकर जाने से पहले किन-किन बातों का पता होना बेहद ज़रूरी होता है ?

Loading

एसएचए डेंटल क्लीनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में डॉक्टर ज्योति मित्तल ने यह बताया कि कोई भी पैरेंट यदि अपने बच्चे को पहली बार डेंटिस्ट के पास निरीक्षण करवाने के लिए लेकर जा रहे है तो, कुछ बातों का उन पेरेंट्स को पता होना बेहद ज़रूरी होता है ताकि निरीक्षण के दौरान समस्या का पता लगते ही उसका सही समय पर इलाज हो सके | अगर अब बात करें यह कौन-सी बातें होती है तो सबसे पहला है मौखिक की ख़राब स्वच्छता, दूसरा है कि उनका बच्चा मीठे में या फिर सबसे अधिक  कौन-से जंक फ़ूड का सेवन करता है और तीसरा है कि पूर्ण आहार का कम होना |  आसान भाषा में बात करें तो सबसे पहले एक पैरेंट को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनके बच्चे को सेंस्टिविटी की समस्या तो नहीं, दूसरा यह है कि कहीं उनके बच्चे को कुछ भी खाने के दौरान दांतों के दर्द का अनुभव तो नहीं हो रहा और तीसरा यह है की यदि उनके बच्चों के दांतों में ब्लैक स्पॉट्स और होल नज़र आ रहे है तो तुंरत डॉक्टर के पास जाएं और इस समस्या इलाज करवाएं | इस बात का ज़रूर ध्यान रखें की दांतों में उत्पन्न समस्या को आप कुछ एहतियात बरतने से ही कम कर सकते है | अब अगर बात करें कि मौखिक स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए कौन-से एहतियात को बरतना चाहिए तो हर वर्ग के लोगों रोज़ाना दिन में दो बार ब्रश ज़रूर करना चाहिए, यदि आपका बच्चा स्टिकी फ़ूड का सेवन करता है तो सेवन करने के तुरंत बाद कुल्ली ज़रूर करवाएं, अपने बच्चे को हेअल्थी फ़ूड को सेवन करने के लिए प्रेरित करें |  यदि आपका बच्चा दांतों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहा है तो इलाज के आज ही एसएचए डेंटल क्लीनिक से परामर्श करें | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ओरल और मैक्सिलोफासिअल सर्जन में स्पेशलिस्ट है जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और आज ही अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |  इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एसएचए डेंटल क्लीनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है |          

अपने बच्चे को डेंटिस्ट के पास लेकर जाने से पहले किन-किन बातों का पता होना बेहद ज़रूरी होता है ? Read More »

एक्सपर्ट्स से जानें बच्चों के दांतों से स्वास्थ्य का कैसे रखें ख्याल ?  

Loading

यदि छोटे बच्चों के दांतों का ख्याल ठीक से न रखा जाये, तो इससे जल्दी ही उनके दांतों में कीड़े लगने का खतरा बना रहता  है | जिन बच्चों की उम्र एक से तीन साल की होती है, खासकर उन बच्चों के दांतों का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि वह अपने दांतों का खुद से ख्याल नहीं रख सकते है | ऐसे में उनके माता-पिता को अपने बच्चों के दांतों के साफ़-सफाई का ध्यान रखना पड़ता है | छोटे बच्चों के ओरल हेल्थ का ख्याल आपको उनके दांत के निकलने के बाद शुरू कर देना चाहिए | दांत के निकलने से पहले उनके मसूड़े और जीभ की साफ़-सफाई पर ध्यान देना ज़रूरी होता है | ऐसा करने से बच्चों के दांत और मसूड़े दोनों ही हमेशा स्वस्थ रहते है | आइये जानते है ऐसे ही टिप्स के बारे में, जो करें छोटे बच्चे के हेल्थ को बरकरार रखने में मदद :-  जब आपके बच्चे के दांत निकलने लगे तो दिन में दो बार ब्रश ज़रूर करवाएं, सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले | ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के मसूड़े बेहद नाज़ुक होते है, जिन पर आसानी से कीड़े लगने का खतरा बना रहता है, इसलिए दिन में दो बार ब्रश करने की आदत को ज़रूर डलवाएं | इसके साथ ही जीभ को भी साफ़ करना बिलकुल न भूले |  जब आपके बच्चे के मुंह में 3 से 4 दांत निकल आये तो उनकी फ्लॉस करना शुरू कर दें | ऐसा करने से दांतों के बीच जमा खाना निकल जयेगा और दांतों में कीड़े भी नहीं लगेगे |  कुछ मां भी ऐसी होती है जो सोने के समय बच्चे के मुंह में दूध का बोतल लगा देती है, लेकिन उसके मुंह से दूध के बोतल को निकालना भूल जाती है, जिसके चलते बच्चों के दांत अधिक समय तक शुगर के संपर्क में रहते है. जो दांतों में कैविटी के उत्पन्न होने के अवसर बड़ा देती है | इसलिए बच्चे के मुंह में दूध की बोतल को लगा न छोड़ें और कप में दूध को पीने की आदत को डलवाएं |  एक बात का खास ध्यान रखें कि बच्चे को कभी भी बचपन से ही ब्रेड, बिस्किट्स, चॉकलेट, नूडल जैसे तैलीय फ़ूड की आदत न डलवाएं | उनके आहार को हेअल्थी रखने की कोशिश करें | अधिक चॉक्लेट खाने से यह दांतों में चिपका रह जाता है, जो कैविटी को बढ़ावा देने का कार्य करता है | बच्चों के दांतों को हेअल्थी रखने के लिए उनके आहार में विटामिन डी, सी, बीटा, कैरोटिन, कैल्शियम जैसे पौष्टिक तत्वों को शामिल करें |  बच्चों को पैसिफायर बिलकुल भी न पकड़ाएं, क्योंकि यह बार-बार नीचे गिरते रहते है और बचे ऐसे ही इससे अपने मुंह में डाल लेते है, जो ओरल हेल्थ को ख़राब करने का काम करता है | पैसिफायर रबर या फिर सिलिकॉन का बना होता है, जिसे टीथर भी कहा जाता है | एक पेरेंट्स अक्सर बच्चे के दांत निकलने के बाद उसे पकड़ा देते है, जिससे बच्चे बिना साफ़ किये अपने दांतों से चबाते रह जाते है | ऐसे में बच्चे के दांतों में कई तरह की बीमारी के लगने की संभावना बढ़ जाती है | इसलिए जब आपका बच्चा 1 साल का हो जाये तो उससे पैसिफायर देना बिलकुल बंद कर दें |     यदि यह सब करने के बाद भी आपके बच्चे के दांतों में कीड़े लग गए है तो बेहतर है की आप किसी डेंटिस्ट के पास जाएं और अपने बच्चे का इलाज करवाएं | इसके लिए आप एसएचए डेंटल क्लिनिक से भी परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ओरल और माक्सिलोफेसिअल सर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 13 सालों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही  एसएचए डेंटल क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |   

एक्सपर्ट्स से जानें बच्चों के दांतों से स्वास्थ्य का कैसे रखें ख्याल ?   Read More »

एक्सपर्ट्स से जाने दंत स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए क्या करें और क्या न करें ?  

Loading

मौखिक स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और एक स्वस्थ मुस्कान की शुरुआत अच्छी दंत स्वच्छता से शुरू होती है | दंत स्वच्छता मौखिक स्वास्थ्य की नींव होती है, जो स्वस्थ दांतों के साथ-साथ मसूड़ों को भी स्वस्थ बनाये रखने में अपनी एहम भूमिका को निभाने का कार्य करते है | एसएचए डेंटल क्लिनिक के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ने यह बताया की कई बार लोग अपने कामों में इतना व्यस्त हो जाते  है की वह अपने सेहत के तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाते है, जिसकी वजह से उन्हें दांतों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ जाता है जैसे की मसूड़ों में सूजन, दाँतों में कैविटी और स्थिति गंभीर होने पर उनके दांत भी टूटने लग जाते है |  इसलिए दंत स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए रोज़ाना अच्छी आदतें को अपनाना चाहिए, जिसमें नियमित रूप से ब्रश करें, फ्लॉसिंग करें और डेंटिस्ट के पास जाकर अपने दांतों की अच्छे से जाँच-पड़ताल करना शामिल है | आइये जानते है कौन-सी अच्छी आदतें आपके दांतों के स्वच्छता को बरकरार रखने में मदद कर सकती है :-  प्रत्येक व्यक्ति को दिन में दो बार सुबह उतने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश ज़रूर करना चाहिए | अब अगर बात करें की सुबह और रात को ही ब्रश क्यों करना चाहिए, तो ऐसा इसलिए क्योंकि रात को सोने के समय मुंह में लार का पैदावार सबसे काम होती है, जो मुँह में मौजूद बैक्टीरिया को निकालें का काम करते है, इसलिए सुबह सबसे पहले उठकर ब्रश करना चाहिए, और अब अगर बात करें की रात को ही ब्रश क्यों करना चाहिए तो रात को भोजन खाने के बाद, इसके छोटे-छोटे कण दांतों में ही चिपके रह जाते है, जो बैक्टीरिया को बढ़ावा देने का काम करते है | इसलिए रात को सोने से पहले ब्रश ज़रूर करें |   ठीक से फ्लॉसिंग करने के लिए अपनी दोनों तर्जनी उंगलियों के बीच फ्लॉसिंग को लपेटकर, प्रत्येक दांतों के बीच दबाना चाहिए | इसकी मदद से दांतों के बीच जमा भोजन के कण को निकाल सकते है | इसलिए फ्लॉसिंग को अच्छे से दांतों के ऊपर, नीचे और अगल-बगल में स्वतंत्र से घूमाना सुनिश्चित करें |   कोई भी उपचार तब तक अपना असर नहीं दिखाता है, जब तक आप उचित और नियमित रूप से घरेलु उपचारों की पालना नहीं करते है | इसका मतलब यह है की हर भोजन के सेवन के बाद अच्छे से ब्रश और फ्लॉसिंग करनी चाहिए है, क्योंकि भोजन करने के बाद उसके छोटे-छोटे कण दांतों में जमा रह जाते है, जो बैक्टीरिया को बढ़ावा देने का कार्य करते है | इसलिए यह महत्वपूर्ण है की दिन में दो बार नियमित रूप से दांतों को ब्रश और फ्लॉसिंग करें |   प्रत्येक व्यक्ति को 2 से 3 महीने के बीच डेंटिस्ट के पास, अपने दांतों की जाँच-पड़ताल करवाने के लिए ज़रूर जाना चाहिए | ऐसा करने से जाँच-पड़ताल के दौरान दांतों में उत्पन्न समस्या का पहले ही पता लग जायेगा और समय पर ही इसका इलाज भी हो जायेगा, क्योंकि इलाज में देरी होने पर स्थिति गंभीर भी हो सकती है, जिसकी वजह से यह समस्या दांतों के टूटने का कारण भी बन सकते है |  यदि आप में से कोई भी व्यक्ति दांतों के स्वास्थ्य से जुड़ी इसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित है और अपना इलाज करवाना चाहता है तो इसमें एसएचए डेंटल क्लिनिक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल पंजाब के बेहतरीन ओरल और मैक्सिलोफेसिअल सर्जन में से एक है, जो पिछले 13 वर्षो से पीड़ित मरीज़ों  का सटीकता और स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एसएचए डेंटल क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएंऔर अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

एक्सपर्ट्स से जाने दंत स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए क्या करें और क्या न करें ?   Read More »

क्या दांतों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बाद भी लग सकते है इनमें कीड़े ? जाने क्या है इसकी मुख्य वजह

Loading

एक स्वस्थ दांत, प्रत्येक व्यक्ति के पर्सनैलिटी में अपनी अहम भूमिका को निभाने का कार्य करता है, जिससे वह व्यक्ति अपनी  खूबसूरत स्माइल को दर्शा सके, लेकिन अगर यही स्वस्थ किसी कारण वर्ष ख़राब हो जाता है तो इससे व्यक्ति की पर्सनैलिटी बदसूरत दिखने लग जाती है | दांतों से जुडी कुछ समस्याएं ऐसी होती है, जिसकी वजह से दांतों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है | उनमें से एक समस्या है, जिसकी वजह से बच्चे और बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ है, वह समस्या है दांतों में कीड़े का लगना | दांतों में कीड़ा लगना एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिससे पीड़ित व्यक्ति न ही ठीक से खाना खा सकता है और न ही ठीक से अपनी नींद को पूरा कर सकता है | आइये जानते है दांतों में कीड़े लगने के प्रमुख कारण कौन-से है :-  और भी ऐसे कई समस्या है जिसकी वजह से दांतों में सड़न की समस्या उत्पन्न हो सकती है | अब अगर बात करें की क्या दांतों का ख्याल रखने के बाद भी दांतों में सड़न की समस्या उत्पन्न हो सकता है तो यदि कोई भी व्यक्ति अपने दांतों की सफाई सही तरीकों से नहीं करा रहा है, तो इससे दांतों में जमा प्लाक बैक्टीरिया को बढ़ावा देने लग जाता है जिससे यह बैक्टीरिया दांतों में सड़न की समस्या का कारण बन जाते है | इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर डेंटिस्ट के पास अपने दांतों  निरिक्षीण करवाने के लिए ज़रूर जाना चाहिए, ताकि आपके दांतों में उत्पान हो रहा समस्या का पहले ही पता लग जाये और सही समय पर निदान भी कर दिया जाये |  यदि आप भी दांतों में सड़न की समस्या से पीड़ित है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहते है तो इसमें एसएचए डेंटल क्लिनीक आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर ज्योति मित्तल ओरल और मैक्सिलोफासिअल सर्जरी में स्पेशलित है, जो पिछले 13 वर्षों से पीड़ित व्यक्तियों का सटीकता से इलाज कर रही है | इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए एसएचए डेंटल क्लिनीक नामक वेबसाइट पर जाये और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

क्या दांतों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बाद भी लग सकते है इनमें कीड़े ? जाने क्या है इसकी मुख्य वजह Read More »

SHA Clinics: We're here to transform your smile. Experience exceptional dental services that prioritize your well-being. Discover the SHA Clinics difference today.

Copyright © 2023 Sha Dental Clinics
Scroll to Top

Enter Your Phone Number To Get A Callback